
What is nursery teacher training ( NTT Course ) | ntt course full details in Hindi | NTT -NTT कोर्स क्या है
एनटीटी कोर्स एक नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण डिप्लोमा है, जो आपको प्री-प्राइमरी स्तर के बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित करता है. इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं कक्षा पास करनी होगी. आप यह कोर्स कई कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं, जैसे इग्नू और विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान. इस कोर्स की अवधि आमतौर पर एक साल होती है, जिसमें बच्चों के मनोविज्ञान और शिक्षण की तकनीकों को पढ़ाया जाता है.
एनटीटी कोर्स क्या है?
एनटीटी का पूरा नाम नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (Nursery Teacher Training) है.
यह एक डिप्लोमा कोर्स है, जो 3 से 5 साल के बच्चों को पढ़ाने के लिए आवश्यक कौशल और तकनीकों को सिखाता है. कोर्स के माध्यम से आप नर्सरी और प्री-स्कूल शिक्षक बन सकते हैं.
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स क्या है View Video